फिल्म सुंदरी का फर्स्ट लुक आउट होते ही social media पर हुआ वायरल

फिल्म सुंदरी का फर्स्ट लुक आउट होते ही social media पर हुआ वायरल जी हां भोजपुरी फिल्म सुंदरी का फर्स्ट लुक social media पर Enter10rangeela…

फिल्म सुंदरी का फर्स्ट लुक आउट होते ही social media पर हुआ वायरल

जी हां भोजपुरी फिल्म सुंदरी का फर्स्ट लुक social media पर Enter10rangeela ऑफिशियल साइट से रिलीज किया गया और पोस्टर रिलीज होते ही सारे साइट्स पर सिर्फ और सिर्फ सुंदरी के पोस्टर की ही चर्चा हो रही है

 

 

social mediaबड़ी मात्रा में इसे शेयर किया जा रहा है

और फिल्म समीक्षकों और दर्शकों द्वारा इसकी बहुत तारीफ की जा रही है। आपको बता दें की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज भी उसमे मेंशन किया गया है जो की २१ जुलाई को यानी की शुक्रवार को enter10rangeela के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

 

social media इस फिल्म के मुख्य कलाकार है जय यादव , शुभी शर्मा, यामिनी सिंह और आकाश यादव इस फिल्म से डेब्यू कर रहे है।

फिल्म के निर्माता है महेश उपाध्याय,फिल्म के सह निर्माता है जया भट्टाचार्य और पूनम यादव फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रवीन गुडुरी ने फिल्म के राइटर है सभा वर्मा डांस मास्टर सुदामा मिंज म्यूजिक दिया है विष्णु मिश्रा ने और डी ओ पी माही सेरला है।

social media

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है।

फिल्म का पोस्टर देखने के बाद लोगो को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है । पोस्टर को बहुत बड़ी मात्रा पर social media पर शेयर किया जा रहा है।

Bollywood

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *