shri ram mandir aayodhya 22 जनवरी के रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर तरह की तैयारी के साथ एक राम हलवा की इन दिनों चर्चा बड़े जोरों पर है फेमस शेफ विष्णु मनोहर सेफ यह हलवा तैयार करेंगे सभी लोगों में उत्साह है कि आखिर इस हलवे में कौन सी सामग्री कितनी क्वांटिटी में डाली जाएगी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई मशहूर हस्तियां मंत्री राज्यों के प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है 7000 किलो का खास हलवा सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है सभी इस 7000 किलो के राम हलवा के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो चलिए आपको बताएं इसके कुछ खास डिटेल
shri ram mandir aayodhya राम हलवा नागपुर के सेलिब्रिटी शेफ विष्णु मनोहर के द्वारा बनाया जा रहा है
बता दें कि इस हलवा को बनाने के लिए अयोध्या में विशेष तैयारी की जाएगी चूंकि यह कड़ाही इतनी बड़ी है कि इसे क्रेन से उठाया जाएगा साथ ही इसके लिए विशेष चूल्हे और स्पैटुला की व्यवस्था की गई है इसकी कलछी का वजन लगभग 12 किलो है इस हलवा को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा ram mandir ayodhya:राम मंदिर प्राण.प्रतिष्ठा तक कुल 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जारी किया ऑडियो.संदेश
shri ram mandir aayodhya 7000 किलो के राम हलवा बनाने की सामग्री लिस्ट
900 किलो सूजी
1000 किलो शक्कर
2000 लीटर दूध
2500 लीटर पानी
300 किलो ड्राई फ्रूट
75 किलो इलायची
shri ram mandir aayodhya प्रसाद बनाने की तैयारी सुबह से शुरू हो जाएगी जो कि प्राणप्रतिष्ठा समारोह तक बनकर तैयार रहेगी
विष्णु मनोहर 53 घंटे लगातार खाना पकाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के एकमात्र शेफ हैं अब तक का सबसे लंबा पराठा बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है यह पराठा पांच फीट लंबा और पांच फीट चौड़ा था उन्होंने सात हजार किलो मिसल एवं साढ़े चार हजार किलो का बैंगन भरता बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है विष्णु पाक कला के क्षेत्र में गिनीज एशिया इंडिया और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके विष्णु रामलला के लिए सात हजार किलोग्राम हलवा बनाएंगे इसका नाम उन्होंने राम हलवा रखा है
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com