देवेंद्र खन्ना की एक और सामाजिक short filmफिर तलाक़ क्यूं
हुई रिलीज।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुंबई समाचार – लेखक, निर्माता, निर्देशक देवेंद्र खन्ना की कई अवार्ड जीतने वाली सामाजिक शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही की सफलता के बाद वी एस नेशन की प्रस्तुती ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले एक और दिल को छू लेने वाली शॉर्ट फिल्म फिर तलाक़ क्यूं रिलीज हो गई है
short film पति पत्नी के टूटे रिश्ते को जोड़ने अर्थात तलाक़ की दहलीज तक पहुंचे
रिश्ते को नई जिंदगी देने की कहानी है फिर तलाक़ क्यूं।
यहां हम आपको बता दें कि ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले बेटी आरोही के जरिए वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र खन्ना ने बतौर लेखक निर्देशक अपनी दूसरी पारी शुरू की, और बेटी आरोही के बाद ये उनकी दूसरी शॉर्ट फिल्म है।
short film फिल्म की रिलीज के मौके पर देवेंद्र खन्ना ने बातचीत में बताया
आज के फास्ट युग में हमारा युवा वर्ग जितनी जल्दी प्यार करता है उतनी जल्दी वो तलाक़ की दहलीज तक भी पहुंच जाता है। ये समस्या इस लिए भी आ जाती है कि वे मां बाप की मर्जी के बग़ैर अपनी मर्जी से शादी करते है। और जल्दबाजी में गलत निर्णय ले लेते है।