चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री Mann ने कहा हैं कि श्री हरमिंदर साहिब के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में पहले ही जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। जल्द ही इस साजिश का पर्दाफाश होगा।
‘फुटेज प्राप्त हो गई हैं, जांच में लाई जाएगी तेजी’
उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने कई कारणों का हवाला देकर, जिनके बारे में उन्हें ही बेहतर जानकारी है, श्री हरमंदिर साहिब परिसर की सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया और पंजाब पुलिस को जांच में सहयोग नहीं दिया। अब जब फुटेज प्राप्त हो गई है, तो जांच में तेजी लाई जाएगी। मुख्यमंत्री वीरवार को लोक सभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

