दीनदयाल की शूटिंग जन्मस्थली धानक्या में भी होगी , अगस्त से शुरू होगी
फिल्म अभिनेत्री माहिया दाधीच मैं हूं दीनदयाल फिल्म में करेगी मां का रोल अदा
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – शाहपुरा टीम तैयारियों में जूट गई है । फिल्म की शूटिंग जयपुर के धानक्या में भी होगी ।
फिल्म में यहां पंडित दिनदयाल के प्रारंभिक जीवन को लेकर Shooting की जाएगी ।
फिल्म निर्माता रंजीत शर्मा ने बताया कि फिल्म में जनसंघ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी , उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान व संघर्ष को लेकर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । फिल्म में दीनदयालजी की भूमिका फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर निभाएंगे ।
रितु पूर्णिमा सैन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी , सुरेन्द्र पाल नानजी देशमुख , अभिषेक तिवारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व फिल्म अभिनेता अरबाज खान सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे । लोगों का कहना है कि द कश्मीर फाइल्स व द केरल स्टोरी के तौर पर देखी जाएगी ।
धानक्या में होने वाली Shooting में पंडित दीनदयाल की मां का रोल फिल्म अभिनेत्री माहिया दाधीच करेगी ।
सीकर की रहने वाली माहिया हिंदी फिल्म लाहौर 1947 , इनोसेंट पेन , डार्क ब्लैक , बाल गोपाल , नया सवेरा , राजस्थानी फिल्म पक्की,हीरोगिरी , भंवरी का जाल , म्हारी सुपात्र बीनणी दंगल , लाडो मरुधरा की शान , म्हारा घर म्हारा मंदिरा , विदाई , रिश्ते नए हजार , धर्म बहन के अलावा भोजपुरी फिल्मों , वेब सीरीज , टीवी शो , रियलिटी शो में काम कर चुकी है । फिल्म टीजीएम फिल्म्स के बैनर तले बन रही।
दादा साहेब फाल्के Cine & Technician Awards 2024 से सम्मानित हुए विनय नाईक
” दीनदयाल “फिल्म की Shooting अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी । फिल्म की Shooting पिछले साल होनी थी , लेकिन स्टार कॉस्ट में बदलाव को लेकर रुक गई थी । सभी स्टार कास्ट पूरी होने के बाद अब अगस्त महीने में शूटिंग प्रारम्भ हो जायेगी ।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com