कुपवाड़ा में सैन्य चौकी पर बैट हमला, जवान बलिदान, आतंकी ढेर:-सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बैट हमले को नाकाम कर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। हमले में शामिल दो अन्य आतंकी घने अंधेरे का फायदा उठा पीओके भाग निकलने में सफल रहे। हमले में एक जवान भी बलिदान हो गया। जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) कैप्टन सहित चार जवान घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मारे गए पाकिस्तानी की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सेना प्रवक्ता ने कहा, भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल कैप्टन समेत दो बहादुर जवानों को तुरंत श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। दूसरे जवान का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है।
खराब दृश्यता का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसे:-सेना के प्रवक्ता ने बताया कि तड़के खराब दृश्यता का फायदा उठाकर पाकिस्तानी सशस्त्र कर्मी भारतीय सीमा में घुसे और हमला कर दिया। अतीत में भी पाकिस्तानी सेना की ओर से इसी तरह के नापाक प्रयास किए गए हैं, जिन्हें हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है। हमारे जवान पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे। बैट में पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के कर्मी और आतंकी शामिल होते हैं।