सेही जानवर को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर की हत्या, वीडियो हुआ वायरल

सेही जानवर को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर की हत्या, वीडियो हुआ वायरल वन दरोगा ने दो लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज…

सेही जानवर को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर की हत्या, वीडियो हुआ वायरल

वन दरोगा ने दो लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।जंगल में विचरण कर रहे सेही जानवर को लाठी डंडों से घेरकर मारपीट कर हत्या करने के बाद आरोपियों द्धारा वीडियो वायरल कर दिया जैसे ही उपरोक्त वीडियो बन दरोगा के मोबाइल पर पहुंचा दरोगा ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी जिसमें वीडियो में दो लोग प्रकाश में आने के उपरांत दोनों लोग विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है इधर वन विभाग ने भी अपने यहां मामला दर्ज कर लिया है । मामला 27 मँई का बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक बदायूं रेंज प्रथम क्षेत्र के बन दरोगा अशोक कुमार को उनके मोबाइल पर वन्य जीव जंतु सेही जानवर जो जंगल में विचरण करता है किसी ने उनके मोबाइल पर वीडियो भेजी वीडियो में दो लोग जिनके हाथों में लाठी डंडे हैं।तथा कई लोग खड़े हुए हैं।

सेही जानवर को लाठी डंडों से घेराबंदी करते हुए जान से मार देने की नीयत से डंडे बरसा रहे हैं जिसके चलते सेही की मौत हो गई उपरोक्त लोगों ने घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसकी जानकारी मिलने पर उपरोक्त बन दरोगा अशोक कुमार वन विद मोहन सिंह अधिकारी माली लाइक उद्दीन के साथ टीम बनाकर मामले की जांच करने ग्राम बराते गदर के जंगल में पहुंचे जहां उन्होंने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की तो उन्होंने पाया की वीडियो में ग्राम बराते गदर निवासी सागर पुत्र सोनपाल पतिराम उर्फ छोटे पुत्र झमन ने स्वयं लाठी डंडों से घेरकर जंगली जीव जंतु जानवर सेही की मारपीट कर हत्या की है।
बन दरोगा अशोक कुमार के प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस में पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1975 की धारा 9,39,48,5, मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *