मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में “स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक” कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा
कि इससे शिक्षा के क्षेत्र science and technologyमें नये आयाम प्राप्त होंगे और यह आदर्श उत्तराखण्ड के लिये भी अच्छी पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युग साइंस और टेक्नोलॉजी का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कहा करते हैं
कि देश के विकास के लिए लोग साइंस व टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करें science and technologyके माध्यम से हम कार्यों को आसानी से करने के साथ ही कम समय में अधिक काम कर सकते हैं
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत में बनाए जा रहे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैंपस का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
चम्पावत जिले के सभी विद्यालय भवनों का जीर्णोंधार, सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है साथ ही सभी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। science and technology
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका श्री विजय वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं संपर्क फाउंडेशन की टीम मौजूद रही।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com