School Van:उघैती में आज सुबह पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कूली बस, बाल-बाल बचे बच्चे

School Van बदायूँ।उघैती थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच बए।…

School Van

School Van बदायूँ।उघैती थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच बए। बताया जा रहा है कि बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान चरसौरा गांव नजदीक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

 

 

School Van बच्चे उछलकर आगे सीट में जा लगे। हालांकि उनके ज्यादा चोट नहीं आई।

कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। बस में करीब 35-40 बच्चे सवार थे। इसकी सूचना पर बच्चों के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे को लेकर हंगामा कर दिया।

 

 

School Van इसकी सूचना पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मामले की छानबीन के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बस में जिस स्कूल के बच्चे सवार थे। उस स्कूल के अध्यापक या प्रबंधन कमेटी के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *