पानीपत। घरौंडा क्षेत्र के एक गांव के Sarpanch को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर एक महिला ने अन्य के साथ मिलकर पांच लाख रुपये ठग लिए। महिला उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी, आठ लाख में सौदा तय हुआ था। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला व बिचौलिए को गिरफ्तार किया। उनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये कैश बरामद किया और एक लाख रुपये खाते में होल्ड कराए।
पुलिस इस मामले की प्रेसवार्ता में जानकारी दे रही थी, इसी बीच महिला ने हंगामा कर दिया। आरोपित महिला का आरोप है कि मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा, पुलिस ने जो रिकवरी दिखाई, वो रुपये खुद कमरे में रखे। उसके साथ शिकायतकर्ता, उसके मामा व दोस्त ने दुष्कर्म किया, पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। करनाल के थाना घरौंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी सरपंच ने शिकायत में बताया कि उसकी दो माह पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी।