IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी में किया गया। इस ऑक्शन में पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान को एक्सीलिरेटेड राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। CSK ने उन्हें उनके बेस प्राइस 75 लाख के बेस प्राइस में खरीदा। CSK द्वारा ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद सरफराज खान काफी खुश नजर आए और इसको लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
CSK के लिए सरफराज खान ने क्या कहा?
सरफराज खान के लिए पहले राउंड में किसी ने भी बोली नहीं लगाई। लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीद लिया। CSK द्वारा ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि मुझे नई जिंदगी देने के लिए सीएसके का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सीएसके 2026 का खिताब जीते। आपको बता दें कि पिछले दो ऑक्शन में सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे।
साल 2023 में सरफराज ने खेला था आखिरी IPL मैच
सरफराज खान ने अपना पिछला आईपीएल मैच साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच खेला था। इससे पहले में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। इस लीग में उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 22.50 के औसत से 585 रन आए हैं। इस वक्त वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। वहां उन्होंने हाल में ही में राजस्थान के खिलाफ मैच में 22 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली थी।
सैयद मुश्ताक में कैसा रहा सरफराज का प्रदर्शन?
सरफराज इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे हैं, जिसमें उन्होंने 82.25 की औसत और 204.34 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। सरफराज ने अब तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत और 74.94 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 150 है। हालांकि उन्हें काफी समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, लेकिन वह इस दौरान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने साल 2015 में RCB के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था।

