सैदपुर एसबीआई शाखा के एटीएम से निकले दोगुने नोट…दो घंटे में 100 लोगों ने चार लाख भरकर निकाले आठ लाख रुपये..
बदायूँ।सैदपुर दो हजार भरो,चार हजार पाओ,पांच हजार भरो,10 हजार पाओ।मंगलवार को यह चर्चा जब आम हुई तो सैदपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाहर लगा एटीएम खास बन गया। दरअसल, तकनीकी खामी की वजह से इस एटीएम से जितने रुपये भरो, उसके दोगुने निकल रहे थे।यही दोगुने रुपये निकालने की हसरत लिए लोग लाइन लगाए रहे।महज दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक) में 100 लोगों ने निकासी की रकम चार लाख भरकर आठ लाख रुपये निकाल लिए।खामी का पता चलने पर एटीएम बंद करा दिया गया है।अब बैंक इन लोगों को नोटिस भेजकर रिकवरी करेगा।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)