सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र पर एसबीएसयू सेंटर माह नवंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ
प्रसब के बाद गंभीर रूप के नवजातों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान(बदायूं )सहसवान सामुदायिक केंद्र के( मेटरनिटी विंग) जच्चा बच्चा केंद्र पर एनबीएसयू सेंटर व्यवस्था उपलब्ध होने से नवजात शिशुओं के इलाज हेतु बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी जिससे कि लोगों को 44 किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय बदायूं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसके प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है एनबीएसयू सेंटर (मेटरनिटी विंग) जच्चा बच्चा केंद्र सहसवान पर माह नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ करने की पूरी तैयारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी द्वारा कराई जा रही है एनबीएसयू सेंटर( मैटरनिटी बिगं) जच्चा बच्चा केंद्र पर पर जो फास्ट रेफरल यूनिट सेंटर होता है वहां यह सुविधा नवजात शिशुओं को उपलब्ध कराई जाती है इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के (मेटरनिटी विंग) जच्चा बच्चा केंद्र पर पूर्व में चार स्टाफ नर्सो की तैनाती की जा चुकी है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी ने बताया की सभी व्यवस्थाएं एनबीएसयू सेंटर प्रारंभ होने से पूर्व सभी सुविधाएं तथा व्यवस्थाएं तैयार कर स्टाफ की भी नियुक्ति कर ली गई है श्री त्यागी ने बताया की सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध जच्चा बच्चा केंद्र अलीगंज, कोल्हाई, खंदक ,उघैती खितौरा, रफी नगर के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगवा जच्चा बच्चा केंद्र के ऐसे नवजात शिशु जिन्हें एनबीएसयू सुविधा की आवश्यकता है उन नवजात शिशुओं को भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।