Sahaswan news:-दूसरे की भूमि को अपनी भूमि दिखाकर बयाने के नाम पर दो लाख रुपए हडपे  पीड़ित ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज

दूसरे की भूमि को अपनी भूमि दिखाकर बयाने के नाम पर दो लाख रुपए हडपे पीड़ित ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में…

दूसरे की भूमि को अपनी भूमि दिखाकर बयाने के नाम पर दो लाख रुपए हडपे

पीड़ित ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी रणसिंह पुत्र होती लाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने घर बैठा हुआ था की रिश्तेदार बंशीधर पुत्र मोहर सिंह रम्पुरा थाना इस्लामनगर मेरे मौसेरे भाई परम सिंह पुत्र रिशिपाल बसंत नगर थाना उघैती भी सुबह 8:00 बजे के लगभग मेरे घर बैठे हुए थे इसी बीच मेरा परिचित राकेश पत्र डालचंद निवासी मूसेपुर थाना वजीरगंज मेरे पास आया और मुझसे बोला ग्राम मुजरिया थाना मुजरिया क्षेत्र मैं मेरे परिचित की चार बीघा भूमि है आपको सस्ते पैसे में दिला दूंगा मैंने हम ही भर ली तब हम लोग 11 सितंबर को भूमि देखने के लिए गांव मुजरिया पहुंचे तो वहां राकेश लाल सिंह सुनील मौके पर आ गए उपरोक्त ने हमें खतौनी जो दिखाई उसमें सुनील पुत्र कन्हई का नाम दर्ज था हमने भूमि लेने के लिए हामी भरली तो उपरोक्त ने चार लाख रुपए बयान के मांगे हमने तत्काल दो लाख रुपए बयाना बतौर उपरोक्त लोगों को दे दिए तथा डेढ़ महीने का बैनामा कराने के लिए समय मांगा हमने अपने पैसे का इंतजाम एक महीने में कर लिया तो उपरोक्त लोगों से हमने बैनामा कराने को कहा जिस पर उपरोक्त लोग टाल मटोल करते रहे।

रन सिंह ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त लोगों ने हमें मुजरिया चौराहे पर पैसे वापस लेने को बुलाया तो हम लोग वहां पहुंच गए जहां राकेश सुनील लाल सिंह से जब बैनामा कराने को कहा तो उपरोक्त लोगों ने बैनामा कराने से इनकार कर दिया तथा धमकी दी कि अगर ज्यादा कुछ करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जिस पर पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष मुजरिया को मामले की आरोपियों के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *