घर पर आए दामाद पुत्री परिजनों को नशीला पदार्थ देकर लाखों रुपए का जेवर लेकर हुए फरार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद आरोपी दामाद पुत्री के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम बसौलिया निवासी नूर बसर पत्नी इब्ने हसन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके दामाद नासिर पुत्र वाहिद बेटी सददो पत्नी नासिर निवासी ग्राम चैला जनपद बुलंदशहर 7 अक्टूबर को बाइक से मेरे घर पहुंचे जो अपने साथ लाए हुए समोसे पकौड़ी कोल्ड ड्रिंक जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था हम सभी परिजनों को खिला दिया जिसके कारण हम सभी लोग बेहोश हो गए तो उपरोक्त नासिर बा पुत्री सददो घर में भाई मेजद अब्दुल सलाम जो मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं अपना जेवर मेरे पास रख गए थे उपरोक्त लोग हम परिजनों के बेहोश होने के उपरांत घर से लाखों रुपए का जेवर लेकर रात में ही बाइक से फरार हो गए जब सुबह हम लोगों की आंख खुली तो घर का सामान इधर-उधर पड़ा था तथा जेवर नदारत था मोबाइल पर उपरोक्त लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़िता ने प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देखकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को निर्देश दिए इसके बाद थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने दामाद नासिर पुत्री सददो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।