किसान सम्मन निधि पेंशन के लिए खुलवाया खाता, लगवाया अपना मोबाइल नंबर,
खाते से धोखाधड़ी करके एक लाख रुपए की निकाला, पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर निवासी सोपाली पुत्र राम प्रसाद ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी के पास ग्राम का ही नीरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह आय तथा बोला कि मैं तुम्हारी किसान सम्मन निधि तथा वृद्धावस्था पेंशन बनवा दूंगा तुम अपना खाता खुलवा लो पीड़ित अशिक्षित मजदूर है उसकी बातों में आकर प्रार्थी ने वर्ष 2020 मार्च माह में नीरेश कुमार के साथ गांव से बैंक पंजाब नेशनल बैंक ले आया जहां उसने सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके मेरा खाता खुलवाया धोखाधड़ी से उसने मेरे खाते में अपना मोबाइल नंबर डलवा दिया जिससे उसे भुगतान आने की सारी जानकारी मिलती रही।
पीड़ित ने पत्र में बताया कि उसके खाते में किसान सम्मन निधि तथा पेंशन का पैसा आता रहा उसे आज तक पता ही नहीं चला। प्रार्थी ने कई बार नीरज से कहा कि उसकी सम्मान निधि तथा वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं आ रहा है तो उसने कहा कि मैं दिखवा लूंगा यह कहते हुए मुझे अब तक समझाता रहा मैं उसकी बातों का विश्वास करता रहा।
प्रार्थी को पता चला कि उसकी सम्मान निधि तथा वृद्धावस्था पेंशन निरंतर खाते में आ रही है प्रार्थी भुगतान के लिए 26 मार्च वर्ष 2025 को बैंक पर पहुंचा तो उसने शाखा कैशियर से अपने पेंशन सम्मान निधि के भुगतान के लिए वाउचर भरा तो पता चला कि उसके खाते में कोई भी पैसा नहीं है उसका भुगतान निरंतर उपरोक्त नीरेश कुमार निकालता रहा है प्रार्थी ने अपने खाते का स्टेटमेंट लिया तो पता चला की नीरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह उसके खाते से पैसे निरंतर निकाल रहा है जब पीड़ित ने उपरोक्त नीरेश कुमार से अपने भुगतान के बारे में जानकारी चाही तो उसने उसे धमकी दी कि अगर तुमने कुछ करने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा चुपचाप घर बैठ जाओ पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में पुलिस को बताया कि उपरोक्त नीरेश कुमार चालबाज धोखेबाज आदमी है उसने गांव के अनेक गरीब मजदूर अशिक्षित लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी से उनके खातों से पैसा भी निकाला है तथा पैसा निकलता रहता है उपरोक्त लोगों को धमकाने के बाद वह उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देता है।। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी नीरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम शिकारपुर के विरुद्ध अपराध संख्या 186 धारा 318/4, 316/2, 352, 351/3 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक ने जांच उप निरीक्षक संजीव कुमार को सौंपी है! पुलिस नीरेश कुमार की तलाश कर रही है!
Sahaswan news:-किसान सम्मन निधि पेंशन के लिए खुलवाया खाता, लगवाया अपना मोबाइल नंबर, खाते से धोखाधड़ी करके एक लाख रुपए की निकाला, पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
On: May 1, 2025 9:14 PM
---Advertisement---
