Sahaswan news : सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन का हुआ गठन  संरक्षक सुखदेव अध्यक्ष राहुल भाई मीडिया प्रभारी तबरेज भाई बैठक में कार्यक्रमों के रेट भी निर्धारित किए गए

सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन का हुआ गठन संरक्षक सुखदेव अध्यक्ष राहुल भाई मीडिया प्रभारी तबरेज भाई बैठक में कार्यक्रमों के रेट भी निर्धारित किए गए (सहसवान…

सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन का हुआ गठन

संरक्षक सुखदेव अध्यक्ष राहुल भाई मीडिया प्रभारी तबरेज भाई

बैठक में कार्यक्रमों के रेट भी निर्धारित किए गए

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : सहसवान के शमा मैरिज हॉल में सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें उझानी फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो को आमंत्रित कर बुलाया गया ।

सर्व समिति से सहसवान फोटोग्राफर संगठन का गठन किया गया जिसमें जावेद भाई अमित भाई को संरक्षक सुखदेव को अध्यक्ष राहुल भाई को उपाध्यक्ष सचिन वीरेश भाई वार्षिक भाई को कोषाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी के रूप में तबरेज भाई असलम भाई खान मोहम्मद तथा अरविंद भाई अजहर भाई को एसोसिएशन का महामंत्री मनोनीत किया गया । तत्पश्चात नवनिर्वाचित संगठन के पदाधिकारी को फूल मलाए पहनाकर भव्य स्वागत किया।

बैठक में फोटोग्राफर द्वारा कार्यक्रमों के मूल्य पर भी चर्चा हुई तथा विचार किया गया की कार्यक्रम के मूल्यों को निर्धारित किया जाए जिससे अपना कोई साथी बारगेनिंग ना कर सके उन्होंने कहा जब कार्यक्रमों के रेट फिक्स हो जाएंगे तो किसी भी साथी को कोई परेशानी नहीं होगी बैठक में कार्यक्रमों के रेट फिक्स भी किए गए ।

बैठक में उझानी फोटोग्राफर

एसोसिएशन के पदाधिकारी संरक्षक ठाकुर योगेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष गुड्डू भाई, कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विक्की वर्मा एवं आशीष श्रीवास्तव उपस्थित हुए अंत में सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल भाई ने सभी साथियों का तथा आए हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया ।

बैठक में सहसवान तहसील क्षेत्र के अनेक फोटोग्राफर साथी उपस्थित थे। तत्पश्चात मनोनीत पदाधिकारी को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया मनोनीत पदाधिकारी ने सभी साथियों को अस्वसत किया कि वह सहसवान फोटोग्राफर एसोसिएशन के सम्मान के लिए तथा उसकी एकजुटता की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *