Sahaswan news :- 4 वर्ष पूर्व अस्सी हज़ार रुपए लिए थे उधार, रुपए मांगे जाने पर पत्नी के साथ की मारपीट, 

4 वर्ष पूर्व अस्सी हज़ार रुपए लिए थे उधार, रुपए मांगे जाने पर पत्नी के साथ की मारपीट,

मामला पहुंचा थाना कोतवाली पुलिस ने कराया समझौता,

समझौते में 12 फरवरी को धन वापसी का दिया गया हवाला,

समझौते की तारीख निकालने के बाद पीड़ित ने मांगी रकम तो बाकी दार ने पत्नी पुत्री के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट जान से मार देने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम बक्सर निवासी ओमपाल पुत्र राम सिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम के ही सुरेंद्र पुत्र असरफ़ी ने उससे 80 हजार रुपए 4 वर्ष पूर्व उधार लिए थे पैसे मांगे जाने पर सुरेंद्र उनके साथ करता था गाली गलौज मारपीट कुछ दिन पूर्व उसने स्वयं तथा परिजनों के साथ पैसे मांगे जाने पर की मारपीट मामले की थाना कोतवाली से की गई शिकायत तो पुलिस ने समझौता करा दिया समझौते में पैसा वापसी करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी दी गई थी 12 फरवरी के बाद भी जब सुरेंद्र ने पैसे वापस नहीं किया तो ओमपाल ने दोबारा पैसों का तगादा किया तो सुरेंद्र ने उसे परिजनों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देंगे पीड़ित ओमपाल की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 164 धारा 316/2, 115, 352, के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायल ओमपाल को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Leave a Comment