Sahaswan news:- बार तथा बेंच के मधुर संबंध न्यायिक प्रक्रिया की धूरी अपर सिविल जज :- जेडी दिव्या प्रताप निमेष 

सहसवान बार तथा बेंच के मधुर संबंध न्यायिक प्रक्रिया की धूरी

अपर सिविल जज जेडी

दिव्या प्रताप निमेष

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) अपर सिविल जेड दिव्या प्रताप निमेष ने कहा की सहसवान बार तथा बेंच के मध्य मधुर संबंध के चलते न्यायिक वादो का निस्तारण जल्दी होता है श्री निमेष जनपद मुजफ्फरनगर स्थानांतरित होने के उपरांत बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में बुलाए गए विदाई समारोह कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे इससे पूर्व श्री निमेष को उनके स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नेम सिंह यादव सचिव/मंत्री संदीप सक्सेना द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह तथा फूल माला पहनाकर देकर सम्मानित किया गया।

श्री निवेश ने कहा की सहसवान बार एसोसिएशन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की बार बेंच के लिए जो भी सहयोग होता है वह समय-समय पर करती रहती है इसी कारण बार तथा बेंच के संबंध बहुत मधुर है मधुर संबंधों के चलते न्यायालय में दायर दावों के निस्तारण भी शीघ्र हो जाते हैं उन्होंने कहा की बार सहसवान ने जो बेंच को सहयोग किया है वह उन्हें हमेशा याद रहेगा।

बार अध्यक्ष नेम सिंह यादव ने अपर सिविल जज जे डी दिव्या प्रताप निमेष के जनपद मुजफ्फरनगर स्थानांतरण पर उन्हें बार की ओर से भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा की सहसवान बार हमेशा बेंच को सहयोग करती रहती है और बेंच भी सहसवान बार के लिए हमेशा सहयोग किया है बार और बेंच के सहयोग से ही न्यायिक प्रक्रिया को गति प्रदान होती है क्योंकि बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलू हैं तथा एक दूसरे के सहयोग के बिना चल पाना मुश्किल है।।

बार एसोसिएशन सचिव/ मंत्री संदीप सक्सेना ने कहा बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं तथा एक दूसरे के सहयोग के बिना अधूरे हैं बार और बेंच के मधुर संबंध ही न्यायिक कार्य पूर्ण सहयोग के कारण ही निस्तारित होते हैं उन्होंने अपर सिविल जज जेडी दिव्या प्रताप निमेष के न्याय कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की।

इससे पूर्व सहसवान बार एसोसिएशन सभागार में जनपद मुजफ्फरनगर स्थानांतरित हुए अपर सिबिल जज जेडी दिव्या प्रताप निमेष के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए फूल माला पहनाकर विदाई दी गई बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने भी अपर सिविल जज जेडी दिव्या प्रताप निमेष को फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी तथा उन्हें शीघ्र प्रोन्नत होकर बदायूं जनपद में पून: कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह कार्यक्रम के उपरांत ईद मिलन समारोह भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र यादव, मजाहिर अली, सय्यद जावेद इकबाल नकवी सनी मिश्रा,अतुल सक्सेना, मुजफ्फर सईद हरि ओम महेश्वरी प्रदीप कुमार चांडक, मोहम्मद हनीफ सुरेश कुमार बघेल, राजकुमार सक्सेना, मोहम्मद इमरान, सहित भारी तादाद में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Comment