ईद उल फितर का पाव नगर एवं देहात क्षेत्र में बड़े ही अकीदत जोशो-खरोश व हर्ष उल्लास उमंग के साथ मनाया गया ।
मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान(बदायूं) नगर व देहात क्षेत्रों में ईद उल फितर का पर्व बड़े ही अकीदत व जोशो-खरोश व हर्ष उल्लास उमंग के साथ के साथ मनाया गया! तथा एक दूसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी!

नगर एवं देहात क्षेत्रों में अलग-अलग समय अनुसार ईदगाह व मस्जिदों में शासन के आदेश अनुसार इबादतगाह परिसर सीमा क्षेत्र में ही नमाज अता की गई नगर में सुबह 7:30 बजे पुरानी ईदगाह अहले हदीस कर्बला मैं ईद उल फितर की नमाज पैशे इमाम नईम अब्दुल्ला ने अता कराई उसके बाद नगर में सबसे बड़ी ईदगाह मीरा साहब अली दरगाह में ईद उल फितर की नमाज 8:30 बजे पैशे इमाम ईदगाह सैय्यद रूवेद ने अता कराई मोहल्ला शाहबाजपुर जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज 8:30 बजे पैशे इमाम कारी खलीक उर रहमान ने बड़े ही अकीदत के साथ नमाज अता कराई बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज मैं हजारों की तादाद में नमाजी नमाज को पहुंचे और नमाज अता की तयशुदा समय के उपरांत 8:30 बजे ही नमाज अता की गई नमाज के बाद दुआ में कौम व मुल्क की सलामती के लिए हजारों हाथ एक साथ उठे नमाज संपन्न होने के बाद मीरा साहब अली ईदगाह के बाहर नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा लगाए गए कैंप में एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।
पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने पहले ही साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए थे कहीं भी किसी भी मस्जिद ईदगाह इबादत स्थल के पास के पास गंदगी ना रहने पाए नमाज अता करने से पूर्व साफ-सफाई पानी व्यवस्था व चुना डलवाया गया था।
नमाज संपन्न होने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने भी एक दूसरे को गले लगा कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सिंह राजस्व टीम के साथ उपस्थित थे सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल व महिला आरक्षी ईदगाह मस्जिदों इबादत स्थल के आसपास लगाया गया जिससे कोई असुविधा न होने पाए उसी को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।