Sahaswan news :- तीन लोगों के साथ दिनदहाड़े बाइक रोककर चाकू से प्रहार कर ससुर को किया घायल, माननीय न्यायालय के आदेश पर तीन माह उपरांत मुजरिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला किया दर्ज, 

पूर्व रंजिश के चलते भतीजी दामाद ने तीन लोगों के साथ दिनदहाड़े बाइक रोककर चाकू से प्रहार कर ससुर को किया घायल,

ससुर ने न्यायालय में बाद दायर कर न्यायालय से अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर न्याय की लगाई गुहार,

ससुर के प्रार्थना पत्र पर एडीजे5 विशेष दस्यु प्रभावित क्षेत्र न्यायाधीश ने आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलिस को अपराध पंजीकृत करने के दिए निर्देश,

माननीय न्यायालय के आदेश पर तीन माह उपरांत मुजरिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला किया दर्ज,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर मोहल्ला काजी निवासी व्यापारी सगीर अहमद पुत्र अब्दुल हबीब ने एडीजे5 विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नगर के मोहल्ला कटरा निवासी अफसर हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन के साथ बाइक से बदायूं 18 दिसंबर वर्ष 2024 को समय दोपहर 2:15 पर सहसवान बदायूं मार्ग से होता हुआ बदायूं जा रहा था की थाना मुजरिया क्षेत्र सीमा अंतर्गत ग्राम कोलहाई से निकलते ही कोलहाई तथा छगनपुर मार्ग के मध्य पीछे से बाइक पर सवार मोहम्मद जिया के भाई सईद अहमद जो रिश्ते में मेरे भतीजी दामाद लगते हैं मोहम्मद जिया उनसे रंजिश मानता है रंजिश के कारण ही मोहम्मद जिया पुत्र नुसरत हुसैन मोहल्ला नाहर खान सराय थाना कोतवाली बदायूं इमरान पुत्र सगीर अहमद निवासी मोहल्ला जालंधर जालंधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं एक व्यक्ति अज्ञात ने उसे चाकू दिखाकर जबरन रोक लिया तथा गाड़ी एक साइड से रुकवा कर कहा कि तूने ₹500000 का इंतजाम नहीं किया अगर तूने शाम तक ₹500000 का इंतजाम नहीं किया तो तुझे जान से मार दूंगा मैंने कहा तुम मुकदमा लिखाने के नाम पर मुझसे ₹50000 की धनराशि पहले ही वसूल चुके हो मैं तुम्हें पैसे नहीं दे सकता इतना कहते ही जिया ने उसके ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया उसने चाकू का बार अपने हाथ पर लिया जिससे चाकू उसके हाथ पर लगा और वह लहू लोहान हो गया इतने में ही उसके साथियों ने डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थी थाना क्षेत्र मुजरिया पहुंचा परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिला परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की इसलिए प्रार्थी माननीय न्यायालय की शरण में आया है प्रार्थी को सिर्फ न्यायालय से ही आशा है कि वह उसे न्याय दिला सकती है।

पीड़ित सगीर अहमद की प्रार्थना पत्र पर विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र ने थाना पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना मुजरिया पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर अपराध संख्या 30 धारा 126/2, 308/2,118/1, 352, 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है!

Leave a Comment