Sahaswan news:-प्रतिबंधित प्रजाति का काटा पेड़ काटना पड़ा महंगा, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी काट कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का किया प्रयास चालक भागने में हुआ सफल

प्रतिबंधित प्रजाति का काटा पेड़ काटना पड़ा महंगा, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी काट कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का किया प्रयास चालक भागने में हुआ सफल,
उप निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक सहित पांच लोगों के विरुद्ध कराया मामला दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट,)
सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टोटपुर करसरी के जंगल में श्री कृष्ण पुत्र भूदेव निवासी ग्राम टोटपुर करसरी ने ने पीपल प्रजाति जो शासन द्वारा प्रतिबंधित है का पेड़ बच्चन पुत्र वाजिद अली सद्दाम पुत्र मजीद निवासी गन ग्राम बसौलिया अदनान पुत्र कफील आमिर पुत्र मसरूफ निवासी मोहल्ला हरनातकिया थाना कोतवाली सहसवान के हाथों बेच दिया जिस पर उपरोक्त लोगों ने पेड़ काटकर जमीन पर गिरा दिया। ग्रामीणों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने थाना पुलिस को घटना से अवगत करा दिया जिस पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रजनीश कुमार आरक्षी आदित्य सिंह अंकित राणा ने मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित प्रजाति पीपल के पेड़ की लकड़ी भरकर ट्रैक्टर से ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को रोक लिया तथा उसे साइड में लगवाकर उससे पूछा तो उसने लकड़ी काटने वाले लोगों के नाम बता दिए जब उससे ट्रैक्टर एक साइड में करने को कहा तो वह ट्रैक्टर स्टार्ट करके मय लकड़ी के भाग गया तथा दूर जाकर उसने लकड़ी सड़क पर गिरा दी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली ले आई तथा उप निरीक्षक रजनीश कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 113 धारा 4/10 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment