(ब्रेकिंग समाचार)
न. पा. प. सहसवान के अवर अभियंता अंसार हुसैन की मां का हुआ निधन, परिवार में छाया शोक
उनके जनाजे को शनिवार जौहर की नमाज के बाद पैत्रक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूँ) नगर पालिका परिषद सहसवान के अवर अभियंता अंसार हुसैन की 80 वर्षीय माता बानो पत्नी स्वर्गीय श्री दिलशाद हुसैन का नगर के मोहल्ला पठान टोला सहसवान बदायूँ पैतृक आवास पर शाम 8:00 बजे के लगभग निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन रिश्तेदारों शुभचिंतकों का आना प्रारंभ हो गया!
अवर अभियंता अंसार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया की माता बानो का अंतिम संस्कार उनके पैतृक कब्रिस्तान कर्दम रसूल में अपराह्न 2:00 बजे के लगभग जौहर की नमाज के बाद किया जाएगा।