कई माह का बकाया मानदेय न मिलने से आहत पंचायत सहायकों ने विकासखंड कार्यालय पर किया हंगामा,
खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर माह दिसंबर 24 तक का मानदेय भुगतान दिलाए जाने की मांग,
आकोर्षित पंचायत सहायकों को खंड विकास अधिकारी ने मानदेय भुगतान दिलाए जाने का दिया आश्वासन,
खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद पंचायत सहायकों का गुस्सा हुआ शांत,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एस. पी. सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) सहसवान विकासखंड कार्यालय क्षेत्र की ग्राम पंचायत में पंचायत कार्यालय पर तैनात पंचायत सहायकों का कई माह से बकाया मानदेय भुगतान न मिलने के कारण आकोर्षित पंचायत सहायकों ने विकासखंड कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल की नेतृत्व में जमकर हंगामा काटा तथा नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की वर्तमान में वह ₹6000 मासिक मानदेय पर कार्य कर रहे हैं जिस पर ग्रहस्थ जीवन चला पाना मुश्किल हो रहा है परंतु आला अफसर द्वारा पंचायत सहायकों को कई माह से मानदेय भुगतान नहीं दिया जा रहा जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान में सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पंचायत सहायकों से कराया जा रहा है पंचायत सहायक दिन-रात मेहनत करके सरकार की फॉर्म रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के आधार पर निपटा रहे हैं परंतु उसके बावजूद भी आला अफसर उनका मानदेय भुगतान कराए जाने में अब तक विफल साबित हुए हैं।
विकासखंड कार्यालय पर एकत्रित हुए पंचायत सहायकों ने खंड विकास कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा तथा खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल पंचायत सहायकों का माह दिसंबर 24 तक बकाया मानदेय भुगतान दिलवाले जाने की मांग जिस पर खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सहायकों को शीघ्र बकाया भुगतान दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद पंचायत सहायकों का आक्रोश ठंडा पड़ा।
ज्ञापन देते समय पंचायत सहायक मनीषा सोनाली यादव सोनाली उपाध्याय रीना देवी सरिता कुमारी शेर सिंह गेंदन लाल हरिप्रसाद अंजू यादव सुभाष चंद्र मुनेंद्र सहित भारी तादाद में पंचायत सहायक उपस्थित थे।