Sahaswan news : तीन दिन में तीन बाइक चोरी।पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग के तीन लोगों को किया गिरफ्तार पांच बाइक बरामद

बीते 3 दिन में तीन बाइक चोरी बाइक स्वामियों में हड़कंप पीड़ितो ने अलग-अलग अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट पुलिस ने एक बाइक चोर…

बीते 3 दिन में तीन बाइक चोरी बाइक स्वामियों में हड़कंप पीड़ितो ने अलग-अलग अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट

पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग के तीन लोगों को किया गिरफ्तार पांच बाइक बरामद

बाइक चोर गैंग

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान /बदायूं थाना कोतवाली सहसवान के कस्बा में बीते 3 दिन से सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने दिनदहाड़े अलग-अलग स्थान से तीन बाइक चोरी कर कर रफू चक्कर हो गए लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से जहां बाइक स्वामियों में हड़कंप मच गया बाइक चोरो ने लगातार बाइक चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है वही तीनों बाइक स्वामियों अलग-अलग थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बीते तीन दिनों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग से चोरी की 5 बाइकों को बरामद किया है जिसमें एक बाइक बीते तीन दिनों में चोरी की गई बाइक शामिल है जबकि एक गैंग का सदस्य भागने में सफल हो गया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों सदस्यों को जिला जेल भेजा है।

नगर के मोहल्ला हरनातकिया निवासी आजम खान पुत्र दिलशाद मंडी समिति के पीछे बन रहे आवास को देखने के लिए स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 24 ए एन 02 01 से रात 9:30 बजे के लगभग देखने गए थे बाइक खड़ी करके वह मकान के ऊपर चले गए जब लौट कर आए तो उन्हें बाइक नहीं मिली वही थाना कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम चंदनपुर निवासी विशेष यादव पुत्र अवधेश यादव की शादी में मिली बाइक को उनका चचेरा भाई संजू यादव मेला श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने के लिए मेले में गया था जहां उसने मोहल्ला नवादा से बबराला बाईपास पर आने वाले मार्ग की गली में स्प्लेंडर बाइक संख्या अप 24 ए एल 3707 खड़ी करके मेला देखने चला गया जब लौट कर आया तो बाइक नहीं मिली वही न्यायालय परिसर में अपने मुकदमे की तारीख करने थाना जरीफ नगर क्षेत्र ग्राम भोगाजीत नगरिया निवासी अफजल पुत्र मोहम्मद हुसैन थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम खैरपुर खैराती निवासी अपने भांजे साने आलम की स्प्लेंडर बाइक संख्या slmdl7 5cb 9595 से आया था जहां उसने बाइक न्यायालय परिसर के बाहर खड़ी कर दी बाइक खड़ी करने के उपरांत अफजल न्यायालय में तारीख लेने के लिए चला गया जब लौट कर आया तो कोई अज्ञात चोर बाइक चोरी करके रफू चक्कर हो गया लगातार तीन बाइक चोरी घटनाओं से बाइक स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर पुलिस ने लगातार बाइक चोरी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बाइक चोर गैंग को पकड़ने के लिए सुरागकसी तेज कर दी है तथा काफी तादाद में अपने मुखबिरो को लगाया है। वहीं पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार कर बीते तीन दिनों में चोरी गई अफजल पुत्र मोहम्मद हुसैन द्वारा लिखी गई बाइक संख्या dl7scb 9595 बरामद की है जबकि उपरोक्त बाइक का असली नंबर up 24 h 4425 है पुलिस गैंग के माध्यम से और चोरों की तलाश कर रही हैll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *