Sahaswan news :- नगर में विद्युत विभाग के आला अफसरो ने टीम के साथ बड़े बकायदारो के किए कनेक्शन चेक, बकायदारों से तत्काल बकाया जमा करने के दिए निर्देश, बड़े बकायेदारों में मचा हड़कंप,

नगर में विद्युत विभाग के आला अफसरो ने टीम के साथ बड़े बकायदारो के किए कनेक्शन चेक, बकायदारों से तत्काल बकाया जमा करने के दिए…

नगर में विद्युत विभाग के आला अफसरो ने टीम के साथ बड़े बकायदारो के किए कनेक्शन चेक,

बकायदारों से तत्काल बकाया जमा करने के दिए निर्देश,

बड़े बकायेदारों में मचा हड़कंप,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं )विद्युत विभाग के आला अफसरों ने बड़े बकायेदारों से बकाया राशि जमा करने के लिए अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता व एसडीओ अभिषेक ऋषि के नेतृत्व में नगर सहसवान के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन चेक किए गए। तथा बकायेदारों के बकाया जमा न करने पर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी पंजीकृत कराया जा रहा है। वही पांच लाख रुपए से अधिक बकाया के बकायेदारों को कैंप में जाकर बकाया जमा कर अग्रिम कार्यवाही से बचे ।

एसडीओ अभिषेक ऋषि ने विद्युत बकायदारो से 15 जनवरी 2025 तक ओटीएस स्कीम का लाभ उठाएं जाने का विद्युत बकायदारो से अनुरोध किया। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता व एसडीओ अभिषेक ऋषि के नेतृत्व में गुरुवार को बिजली बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने अभियान चलाया। इसमें पांच लाख से ऊपर के बकायादारों के कनेक्शन भी काटे और उन्होंने कहा कि किसी के विल में कोई खराबी है तो वह किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े सीधे बिजली घर जाकर अधिकारी से मिले तथा बिल में त्रुटि होने पर अपना बिल सही करा ले। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया इस योजना का लाभ उठाने के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को अपने मूल बकाए का 30 फ़ीसदी जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। उसके एक माह के भीतर शेष बकाया एक मुश्त जमा करा कर अधिकतम 100 फीसदी तक ब्याज माफी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किस्तों में भुगतान हेतु घरेलू 1 किलो वाट श्रेणी के उपभोक्ताओं को 10 मासिक किस्तों की सुविधा प्रदान की जाएगी। अधिशासी अभियंता ने बताया इस योजना के बाद किसी भी बकायेदार को बक्सा नहीं जाएगा इस दौरान विद्युत टीम में मौजूद रहे आजिम हुसैन उर्फ पप्पन फैजानुद्दीन मुबारक अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *