Sahaswan news:-गांव में लगा था विद्युत बकाया वसूली कैंप, बकाया जमा ना करने बकायादारो के कांटे कनेक्शन, एक बकायादार का बकाया जमा न करने पर काटा गया कनेक्शन, बकायादार ने जमकर किया हंगामा विद्युत कर्मचारी का रोका वाहन की गाली गलौज मारपीट जान से मार देने की दी धमकी, अवर अभियंता ने एक नामजद आरोपी सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,

गांव में लगा था विद्युत बकाया वसूली कैंप, बकाया जमा ना करने बकायादारो के कांटे कनेक्शन, एक बकायादार का बकाया जमा न करने पर काटा…

गांव में लगा था विद्युत बकाया वसूली कैंप,
बकाया जमा ना करने बकायादारो के कांटे कनेक्शन,
एक बकायादार का बकाया जमा न करने पर काटा गया कनेक्शन,
बकायादार ने जमकर किया हंगामा विद्युत कर्मचारी का रोका वाहन की गाली गलौज मारपीट जान से मार देने की दी धमकी,
अवर अभियंता ने एक नामजद आरोपी सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूँ) थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम एपुरा में विद्युत वितरण खंड तृतीय उपकेंद्र बिसौली द्वारा विद्युत बकाया बिल कें भुगतान हेतु अवर अभियंता महेश चंद्र तोमर द्वारा टीम के साथ गांव में कैंप लगाया गया तथा विद्युत बिल के बकायादारो को सूचना देकर बकाया जमा करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया इसी बीच विद्युत बकाया दर भगवान दास पुत्र अशर्फीलाल ग्राम मोनाट द्वारा बकाया बिल जमा ना करने पर उसका विद्युत कनेक्शन संविदा कर्मियों द्वारा काट दिया गया जिससे वह नाराज हो गया तो उसने कैंप पर आकर हंगामा शुरू कर दिया अवर अभियंता ने बकायदार को काफी समझाया कि वह बकाया जमा कर दे तो उसका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा परंतु वह कैंप पर हंगामा करता रहा समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद जब टीम कर में बैठकर वापस जाने लगी तो भगवान दास ने अपने साथियों के साथ जबरन कर रोक ली तथा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए हाथापाई की तथा धमकी दी अगर दोबारा गांव में घुसने की कोशिश की तो जान से मार देंगे संभ्रांत लोगों के बीच विचार करने के उपरांत टीम जान बचाकर थाना उघैती पहुंची जहां मामले की जानकारी अवर अभियंता महेश चंद तोमर द्वारा उच्च अधिकारियों को देने के बाद थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज की जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है मामले की जांच उप निरीक्षक हर बहन हरभान सिंह को सौंप गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *