कच्ची शराब की भट्टी का पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़ ,
फैक्ट्री संचालक को किया गिरफ्तार मौके से 40 लीटर कच्ची शराब फैक्ट्री के उपकरण बरामद ,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं )वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु थाना कोतवाली सहसवान प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक रजनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम रसूलपुर बेला के जंगल से भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार करते हुए मौके से फैक्ट्री संचालक छोटे पुत्र अजय पाल निवासी रसूलपुर बेला को गिरफ्तार कर लिया तथा 40 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद करते हुए आरोपी छोटे पुत्र अजय पाल के विरुद्ध अपराध संख्या 568 धारा 60/2 एक्ससाइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया पकड़े गए कच्ची शराब का तस्कर छोटे वर्ष 2021 में भी पुलिस द्वारा कच्ची शराब की फैक्ट्री चलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली सहसवान में अपराध संख्या 556 वर्ष 2021 धारा 60 एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है पुलिस ने बरामद की गई शराब की कैन शराब बनाने के उपकरण को सील कर आरोपी को जेल भेजा है।