हरे भरे प्रतिबंधित करने का कटान कर रहे पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध किया मामला दर्ज
एक आरोपी मौके से गिरफ्तार, दो फरार,
पुलिस ने लकड़ी तथा लकड़ी काटने का मशीन कटर बरामद कर किया सील,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान बदायूं थाना कोतवाली सहसवान पुलिस के उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पुरानी इंडियन गैस एजेंसी के निकट रविवार की तड़के सुबह प्रतिबंधित पेड़ों को काट रहे लोगो को पकड़ने के लिए आरक्षी दीपक कुमार कुलदीप कुमार के साथ छापामारी अभियान चलाया जिसमें अदनान पुत्र कफील अहमद निवासी मोहल्ला हरनातकिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि निसार पुत्र निज़ाकत निवासी ग्राम जौनेरा शोभी पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मौके से फरार हो गए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पेड़ नीम और शीशम की लकड़ी तथा पेड़ काटने का एक कटर मशीन बरामद कर मौके पर ही सील कर लिया तथा लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली में जन सहयोग से उठवा कर थाना कोतवाली में जमा करा दी। उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 569 धारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं प्रांतीय क्षेत्र में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के अंतर्गत तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।