बहनोई पत्नी को बुलाने के लिए बाइक से आया था ससुराल,
साले की जिद पर जीजा बाइक से बकरी लेने पहुंच गए साप्ताहिक बाजार,
जीजा ने जैसे ही बाजार में खड़ी की बाइक, चोर बाइक लेकर हुआ फरार,
पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी की कराई रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम गढी रसौली निवासी सूरज पुत्र राजेंद्र नगर सहसवान के मोहल्ला नयागंज में चरण पुत्र बाबू के यहां रह रही पत्नी को बुलाने के लिए बाइक हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 24 a58 78 से आया हुआ था कि तभी उसके साले सागर ने जीजा सूरज से बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित साप्ताहिक पेंठ मैं चलने की जि़द की तथा कहा कि उसे एक बकरी खरीदनी है साले की जिद को जीजा इनकार नहीं कर सका । बाइक लेकर जीजा साले के साथ साप्ताहिक पेंठ मैं पहुंच गया जहां उन्होंने एक चाय होटल के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी तथा बकरी खरीदने बाजार के अंदर चले गए जब बकरी खरीद कर वापस आए तब तक अज्ञात चोर उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक को लेकर रफू चक्कर हो गया।
पीड़ित सूरज ने साले सागर के साथ साप्ताहिक बाजार में इधर-उधर बाइक को तलाश किया परंतु बाइक नहीं मिली पीड़ित सूरज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 565 धारा 303 /2 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।