प्रतिबंध पेड़ों को तड़के भोर में काट कर ले जाने का कर रहे थे प्रयास,
जागरूक लोगों के प्रयास से लकड़ी ले जाने का प्रयास हुआ विफल,
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक लकडकट्टे को रंगे हाथों किया गिरफ्तार तथा लकड़ी को लिया कब्जे में,
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर पुरानी इंडेन गैस एजेंसी के निकट भोर में तड़के सुबह कुछ लोगों ने शासन द्वारा प्रतिबंधित नीम, शीशम के पेड़ों को बिना किसी अनुमति के ताबड़तोड़ काटना प्रारंभ कर दिया काटने के उपरांत जैसे ही लकड़कट्टे कटी हुई लकड़ी का ले जाने का प्रयास करने लगे तभी नगर के जागरूक लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सिंह ने पुलिस बल मौके पर भेज कर अवैध रूप से लकड़ी काट रहे लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कई लकड़कट्टे भागने में सफल हो गए जबकि मौके पर एक लकड़कट्टा को हिरासत में ले लिया पूछने पर उसने अपना नाम अदनान निवासी मोहल्ला हरनातकिया थाना कोतवाली सहसवान बताते हुए पुलिस को अपने साथियों के नाम भी बताएं मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित काटे गए पेड़ों की लकड़ी अपने कब्जे में ले ली जिन्हें पुलिस मौके से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थाना कोतवाली ले आई।
प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह ने बताया प्रतिबंधित लकड़ी को काटने के जुर्म में अदनान को गिरफ्तार कर उसके भागे गए साथियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार लकडकट्टो की तलाश प्रारंभ कर दी है।