Sahaswan news :- साइबर ठगो ने एक और युवक से साइबर अरेस्ट के तहत पैतीस हजार ठगे पिता को स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को रेप मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने की दी धमकी, पिता से मांगे थे एक लाख अस्सी हजार रुपए,

साइबर ठगो ने एक और युवक से साइबर अरेस्ट के तहत पैतीस हजार ठगे पिता को स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को रेप मामले में…

साइबर ठगो ने एक और युवक से साइबर अरेस्ट के तहत पैतीस हजार ठगे पिता को स्कूल में पढ़ रहे बच्चे को रेप मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने की दी धमकी,

पिता से मांगे थे एक लाख अस्सी हजार रुपए,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) साइबर ठगो द्वारा लोगों से नए-नए रूप से रकम ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा साइबर ठगो द्वारा मोबाइल पर ही किसी परिजनों को गिरफ्तारी किसी गंभीर अपराध में दिखाकर (साइबर अरेस्ट) का मामला बताकर प्रारंभ किया गया सिलसिला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है उपरोक्त मामला सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमूपुर चमरपुरा निवासी पीड़ित चौधरी शारिक खान ने बताया की उसके पास 5 दिन पूर्व 23 दिसंबर को समय 12:45 पर मोबाइल संख्या 9162 090 42729 से कॉल ए कॉल करने वाले ने अपना नाम एस एच ओ विजय कुमार पुलिस स्टेशन बताया जिस पर पुलिस वर्दी में एक फोटो भी था तथा कहा कि तुम्हारा पुत्र हमारे कब्जे में है वह तीन लड़कों के साथ रेप के केस में पकड़ा गया है तुम्हारा पुत्र हमें कुछ सीधा लगता है जबकि दो अन्य पकड़े गए लड़कों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है हम तीनों के लिए जेल भेज रहे हैं अगर आप हमारे दिए गए मोबाइल नंबर पर 180000 रुपए का भुगतान तत्काल कर दो तो तुम्हारा बच्चा जेल जाने से बच जाएगा वरना हम उसे कई और धारा लगाकर जेल भेज देंगे पीड़ित ने अपने पुत्र के मामले की जब जानकारी सुनी तो वह बेचैन हो उठा उसने उपरोक्त लोगों से कहा कि मेरा पुत्र तो बहुत सीधा है तो मोबाइल कॉल करने वाले ने कहा कि तभी तो हम उसे छोड़ने के लिए तुमसे सेवा करने के लिए कह रहे हैं जितनी जल्दी हो सके उतनी सेवा जल्दी कर दो अगर तुमने किसी को बताने की कोशिश की या चालाकी की तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी आप मोबाइल काटने की हिम्मत मत करना अगर आपने फोन काट दिया तो आपके बच्चे को कोई बचा नहीं सकता पीड़ित चौधरी सारिक खान परेशान हो गए तथा अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए उन्होंने उपरोक्त लोगों से कहा कि उनके मोबाइल में मात्र 35 हजार रुपए हैं तो उपरोक्त ने कहा कि यह रुपए जल्दी से ट्रांसफर बताए गए मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दो कॉल मत काटना आप जल्दी से और पैसों की व्यवस्था करो पीड़ित चौधरी शाहरुख ने दो बार में खाता संख्या 923486637570 में क्रमशः दो बार में 35000 रुपए ट्रांसफर कर दिए साइबर ठग बार-बार मोबाइल पर बने रहने की बात कर रहा था कह रहा था कि अगर तुमने पैसों की व्यवस्था नहीं की तो तुम्हारा पुत्र रेप के मामले में कई गंभीर धाराओं के साथ जेल चला जाएगा पीड़ित ने साइबर ठग से पैसों का भुगतान करने के लिए अपने परिवार के, सदस्यों को भेज कर भुगतान एकत्रित करने की जानकारी दी तब तक साइबर ठग मोबाइल कॉल पर लगातार लगे रहे दूसरे फोन से विद्यालय में अपने पुत्र के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें उनका पुत्र विद्यालय में सकुशल था तब तक बहुत देर हो चुकी थी साइबर ठग चौधरी सारिक से 35000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा चुके थे । साइबर ठगो को जब एहसास हो गया कि अब चौधरी सारिक उनके जाल में आने वाला नहीं है तो उन्होंने अपनी तरफ से कॉल काट दी बाद में पीड़ित ने थाना पुलिस एवं बैंक से मामले की जानकारी दी तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पीड़ित सारिक चौधरी ने बताया कि उसके खाते में मात्र 35000 रुपए थे अगर 180000 रुपए होते तो वह अपने पुत्र की सकुशल रिहाई के लिए सभी रुपए साइबर ठगो के खाते में ट्रांसफर कर देता ।

क्षेत्र में उपरोक्त मामला तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *