कूट रचित दस्तावेज लेकर सुरक्षा प्रमाण पत्र की एनओसी लेने पहुंचा प्रबंधक,
अग्निशमन प्रभारी निरीक्षक की जांच में दस्तावेज मिले फर्जी,
अग्निशमन प्रभारी ने मामले की प्रबंधक के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,
पुलिस जांच में जुटी, विद्यालय का प्रबंधक आरोपी फरार,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) अग्निशमन प्रभारी निरीक्षक पी, एल, सोलंकी ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया विकास खंड सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डकारा पुख्ता में संचालित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने यूपी एफ फाइव/ 2023/9749/bdn/badaun706/cfo ऑनलाइन पर विद्यालय की अग्निशामक सुरक्षा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था जिसकी जांच के लिए राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के स्वामी प्रबंधक गजेंद्र सिंह को अभिलेख लेकर कार्यालय पर बुलाया था जैसे ही स्वामी प्रबंधक ने ओरिजिनल प्रमाण पत्र अग्निशमन प्रभारी निरीक्षक को दिखाएं तो ऑनलाइन चेक करने पर कूट रचित फर्जी दस्तावेज पाए गए । जिस पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने सीएफओ बदायूं से भी प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन चेक कराया तो उनके ऑनलाइन चेक करने में भी प्रमाण पत्र फर्जी मिले ऑनलाइन पर सभी दस्तावेज नकली पाए गए जिस पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पी, एल, सोलंकी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल के स्वामी प्रबंधक गजेंद्र सिंह के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या 558 धारा 318/4, 338, 336/3 ,340/2 के अंतर्गत मामले की प्रबंधक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। अग्निशमन प्रभारी ने प्रार्थना पत्र में जनपद में इस प्रकार के अनेक मामले फर्जी होने की भी आशंका व्यक्त करते हुए इन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।