तूने अगर गवाही दी तो तुझे जान से मार देगें
दो आरोपियों ने घर में घुसकर महिला के साथ की थी मारपीट छेड़छाड़ तथा गवाही देने पर जान से मार देने की दी धमकी
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला किया दर्ज
सहसवान (बदायूं) थाना जरीफ नगर के अंतर्गत नाधा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित आने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की परिजनों की गैर मौजूदगी में रामकुमार पुत्र रामचंद्र उसके घर में रात को प्रवेश कर गया प्रवेश करते ही राम कुमार ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त ने कहा की अगर तूने वीरपाल के पक्ष में बयान दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा तुझे जान से मार दूंगा इसी बीच राधे पुत्र भूपराम भी घर में आ गया और उसने रामकुमार के साथ ही मुझे धमकी दी पीड़िता ने पत्र में बताया कि राधे याद कदा मेरे घर में जबरन घुसकर मेरे साथ छेड़खानी गाली गलौज करता रहता है पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 326 धारा 333,74, 115/2 ,351/2, 352 के अंतर्गत दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा प्रणता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहकमा भेजा है।