बाइक से घर लौट रहे अधिवक्ता तथा उसके मुंशी को हमलावरों ने सारे राह रोक कर जमकर की मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की दी धमकी
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एक हमलावर को दबोच कर थाना पुलिस को सौंपा
अधिवक्ता ने एक नामजद सहित आधा दर्जन हमलावरों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान (बदायूं) सहसवान अधिवक्ता कैंपस से बाइक द्वारा अधिवक्ता ओमकार पुत्र विशंभर दयाल निवासी ग्राम कोठा अपनी मुंशी परमानंद पुत्र प्रेम शंकर के साथ 5:30 बजे के लगभग सहसवान नाधा मार्ग से घर वापस लौट रहे थे की तभी अचानक दुधवा मिर्जापुर के बीच ओंकार, श्री राम पुत्रगण नरसिंह ने कई लोगों के साथ जबरन बाइक रोक ली तथा नाजायज असलेह एवं लाठी डंडे लेकर मारपीट प्रारंभ कर दी दिनदहाड़े सरे रहा मार्ग पर अधिवक्ता तथा उसकी मुंशी पर हमलावरों द्वारा किए जा रहे हमले को देखकर काफी लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने हमलावरों को ललकार तो हमलावर भागना शुरू हो गए जिस पर भीड़ ने ओमकार श्री राम पुत्रगण नरसिंह को पकड़कर मौके पर पहुंची थाना पुलिस को सौंप दिया हमलावरों के हमले से अधिवक्ता ओंकार उनके मुंशी परमानंद घायल हो गए ओमकार ने बताया कि उनकी जेब में रखें 19600 की नकदी तथा दो मोबाइल कहीं गिर गए अधिवक्ता ओंकार की प्रार्थना पत्र पर बैठ जा पुलिस ने ओमकार श्री राम के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 325 धारा 115/2, 126/2, 324/4 मैं मामला दर्ज कर घायल अधिवक्ता ओंकार तथा उनकी मुंशी परमानंद को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।