fbpx

Sahaswan news : राजकीयविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से कटवाई कांटे की झाड़ियां की कराई सफाई

नगर के राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से कांटे की झाड़ियां की कराई गई सफाई


शिक्षा संचालित के समय छात्रों से कांटे की झाड़ियां की कराई गई सफाई से अभिभावकों में रोष

नगर के जागरूक लोगों ने छात्रों से दिए गए कार्य का वीडियो किया वायरल

वीडियो बनाए जाने पर एक शिक्षक ने दी धमकी

सहसवान : नगर के राजकीय सहायता प्राप्त एक इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के समय कॉलेज के छात्रों को ले जाकर कॉलेज की बाउंड्री पर लगी कांटों की झाड़ियां की सफाई कराई तत्पश्चात उनसे उपरोक्त झाड़ियां को विद्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए इस दौरान कई छात्र कटीली झाड़ी होने से जख्मी भी हो गए जिसका नगर के संभ्रांत लोगों ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तो उपरोक्त कृत्य कराने वाले एक शिक्षक ने वीडियो बनाए जाने पर धमकी दे डाली । उपरोक्त विद्यालय के छात्रों द्वारा छात्रों से पढ़ाई के दौरान कटीले तारों की झाड़ीयो की सफाई तथा ढुलाई कराए जाने से छात्रों के अभिभावकों में भारी रोष है

विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्रों से उपरोक्त कृत कराये जाने की शिकायत जागरूक एवं संभ्रांत लोगों ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर करते हुए उपरोक्त शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला ईसापुर नवादा स्थित राजकीय सहायता प्राप्त एक इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा कॉलेज में शैक्षिक कार्य करने के समय लगभग 12:17 पर तीन दर्जन से ज्यादा छात्रों को बाउंड्री पर ले जाकर इंटर कॉलेज की बाउंड्री पर लगी कटीली झाड़ियां को कटवाया गया तथा तथा छात्रों को उपरोक्त कटीली झाड़ियां को उठाकर विद्यालय प्रांगण में जमा करने के निर्देश दिए गए जिस पर उपरोक्त छात्र बाउंड्री पर लगी कटीली झाड़ियां को काटकर उन्हें उठाते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर जमा कराया इस दौरान अनेक छात्र कांटे लगे से गंभीर रूप से घायल भी हो गए बड़े पैमाने पर छात्रों द्वारा कटीले झाड़ी उठाकर ले जाने का वीडियो नगर के जागरूक लोगों द्वारा बनाया गया जिस पर कॉलेज के शिक्षक फिरोज निवासी शाहबाजपुर द्वारा वीडियो बनाए जाने वाले को धमकी भी दी गई कि वह वीडियो वायरल ना करें उसने वीडियो वायरल करने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी उसने कहा उसके परिवार में 14 अधिवक्ता हैं जो पूर्ण रूप से निपटना जानते हैं।

नगर के जागरूक तथा अभिभावकों द्वारा मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए छात्रों से कटीली झाड़ियां काटकर उन्हें ढोने के कार्य कराए जाने की निंदा करते हुए उपरोक्त कृत करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment