fbpx

Sahaswan news:-दबंगों ने टैक्टर से संयुक्त खाता धारकों की 25 बीघा गेहूं की फसल उजाडी  पीड़ित ने दबंगों के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर  पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में किया मामला दर्ज

दबंगों ने टैक्टर से संयुक्त खाता धारकों की 25 बीघा गेहूं की फसल उजाडी

पीड़ित ने दबंगों के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर

पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में किया मामला दर्ज

(सहसवान समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने खेत में खड़ी गेहूं की 25 बीघा फसल को ट्रैक्टर से कुछ ही घंटे में उजाड़ दिया। पीड़ित हवलदार ने तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज गांव मुहम्मदपुर हज्जामपुर निवासी हवलदार सिंह यादव पुत्र सरदार सिंह ने बताया की संयुक्त खाता धारक मौहम्मदाबाद रकबा के गाटा संख्या 91व 93 जो राजस्व अभिलेखों में पीड़ितों के नाम दर्ज है। उक्त जमीन पर पीड़ितों ने गेहूं की फसल उगाही थी। लेकिन सुबह लगभग पांच बजे के करीब ग्राम औरंगाबाद भूड़ निवासी विजेंद्र यादव, सर्वेश यादव,छविराम यादव पुत्रगण यादराम यादव ने ट्रैक्टर ले जाकर उनकी गेहूं की फसल को उजाड़ दिया। मामले की जानकारी होने पर जब वह खेत पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी फसल को उजडा हुआ पाया। पीड़ित हवलदार पुत्र सरदार ने कोतवाली पुलिस को आरोपी विजेंद्र छविराम सर्वेश पुत्रगण यादराम गुड्डू पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम औरंगाबाद भूड के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर दबंगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग कि जिस पर पुलिस ने पीड़ित हवलदार के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 544 धारा 352, 351/3, 324/4 मैं दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment