fbpx

Sahaswan news :-घर में हो रही थी पारिवारिक वार्ता दलित समाज के घर में घुसकर महिला से जमकर की मारपीट शरीर पर पड़े कपड़े फाड़े   विरोध किया तो जान से मार देने की धमकी देकर भागा

घर में हो रही थी पारिवारिक वार्ता दलित समाज के घर में घुसकर महिला से जमकर की मारपीट शरीर पर पड़े कपड़े फाड़े

विरोध किया तो जान से मार देने की धमकी देकर भागा

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के एक मोहल्ला निवासिनी दलित युवती ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके परिवार में रात के समय परिजनों को लेकर बहस चल रही थी जिस पर काफी लोग घर में आ गए तो मामला समझ बूझकर शांत कर दिया गया तड़के सुबह 9:00 बजे के लगभग नगर के मोहल्ला हरनातकिया निवासी गौसा पुत्र फिरासत घर में घुस आया आते ही उसने गाली गलौज प्रारंभ कर दी जिसका मैंने विरोध किया तो उसने मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया तथा मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे शरीर के कपड़े फाड़ दिए मेरे द्वारा शोर मचाए जाने पर पहुंचे मोहल्ले वासियों को देखकर आरोपी गौसा पुत्र फिरासत जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया परिजनों तथा मोहल्ले वासियों ने उसे दौड़कर पकड़ने का काफी प्रयास किया परंतु प्रयास सफल नहीं हो सका दलित महिला के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने अपराध संख्या 526 धारा 76 ,333, 115/2, 354, 351ब,3(2)vp मैं आरोपी के विरुद्ध नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है तथा आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है

Leave a Comment