राजस्व टीम ने पहुंचकर खेत की थी मेड़बंदी
पीड़ित ने खेत स्वामी की फसल पलटी विरोध करने पर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट
आरोपी एक महिला ने खेत मैं जाने पर ,गलत तरीके से जेल भेजने की दी धमकी
पीड़ित पक्ष भयभीत पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की आरोपियों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं )थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम लवेदपुर निवासी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके खेत की राजस्व टीम ने पहुंचकर मेड़बंदी कर दी थी जिससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया था दूसरे पक्ष के हरेंद्र आशीष पुत्रगण मदारी मांगवती पत्नी हरेंद्र निवासी ग्राम मुजरिया ने खेत पर पहुंचकर उसकी गेहूं की फसल पलट दी जिससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 194 धारा 329/3, 352, 351/2, 324/4 मैं आरोपियों के विरुद्ध मामले की नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
