खेत पर गए वृद्ध को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा
वृद्ध गंभीर रूप से घायल, चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा
पीड़ित के भांजे ने मामले की तीन सगे भाइयों के विरुद्ध कराई नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं )थाना कोतवाली जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी हरबीर पुत्र हरि सिंह ने थाना मुजरिया पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके वृद्ध मामा रामावतार पुत्र ईश्वरी अकेले गांव पालपुर में रहते हैं जहां भूमि विवाद के चलते उन्हें गांव के ही मुनीष ,रोहित, अवनीश पुत्रगण उदयवीर निवासीगण पालपुर अक्सर मारपीट करते रहते हैं मेरे मामा रामावतार जंगल में खेत पर कार्य कर रहे थे की तभी उपरोक्त मुनीष रोहित अवनीश लाठी डंडे एवं घातक असलेह लेकर खेत पर पहुंच गए और मेरे वृद्ध मामा रामावतार को खेत पर दौड़ा दौड़ा कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घटनास्थल पर शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणो को देखकर आरोपी भाग गए ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पीड़ित रामावतार के भांजे हरवीर को मोबाइल पर दी तत्काल हरबीर मौके पर पहुंच गया और उसने अपने मामा रामावतार को थाना कोतवाली लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने उन्हें चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेज दिया भांजे हरबीर के प्रार्थना पत्र पर थाना मुजरिया पुलिस ने अपराध संख्या 193 धारा 115 /2,117/2 मैं दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।