fbpx

Sahaswan news : बैनामा के बाद किया दोबारा बैनामा। भूमि स्वामिनी सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 

बैनामा के बाद किया री बैनामा  भूमि स्वामिनी सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज 

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान: थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडारी सिधारपुर निवासी वीरेंद्र पुत्र अजुदधी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी पत्नी सरोज ने सहसवान तहसील क्षेत्र ग्राम जुनेदपुर में भूमिगत संख्या 273 की स्वामिनी गुलिस्ता अंजुम पत्नी नफीस अहमद निवासी मोहल्ला नवादा से रकबा 0.861 हेक्टेयर के दो बटे पांच बकदर भाग का हिस्सा 7 जनवरी वर्ष 2021 को खरीद कर गुलिस्ता अंजुम को भुगतान करने के उपरांत उप निबंधक कार्यालय पहुंचकर भूमि का बैनामा कराया था परंतु घरेलू समस्याओं के कारण वह उसका नामांतरण तहसील के अभिलेखों में नहीं कर सका जिसके कारण उसे 4 महीने पूर्व पता चला की भूमि स्वामिनी गुलिस्ता अंजुम पत्नी नफीस अहमद ने वाहिद अली पुत्र कैसर अली निवासी रसूलपुर कला थाना जरीफ नगर तथा मोहल्ला नवादा निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद अहमद मोहल्ला शाहबाज पुर निवासी आसिफ हुसैन पुत्र इशरत हुसैन से साज करके कूंट रचित दस्तावेजो से उपरोक्त भूमि जो मेरी पत्नी सरोज ने खरीदी थी उपरोक्त भूमि उपरोक्त गाटा संख्या उपरोक्त रक्वा उपरोक्त बकदर भाग का बैनामा वाहिद अली उपरोक्त से उप निबंधक कार्यालय जाकर 1 नवंबर वर्ष 2023 को बैनामा करा लिया है प्रार्थी को जैसे ही पता चला तो उसने उप निबंधक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की तथा अभिलेखों को हासिल किया अभिलेखों को हासिल करने के बाद उसे पता चला कि उपरोक्त लोगों ने धोखाधड़ी एवं कूट रचित दस्ते दस्तावेज के सहारे 23 माह बाद भूमि की रजिस्ट्री करा ली है जो उसके साथ उपरोक्त लोगों ने उसकी पत्नी के साथ एक बहुत बड़ी धोखाधड़ी की है।

वीरेंद्र उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मामले की उपरोक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की थाना पुलिस से मांग की तो पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराएं 420 467 468 471 अपराध संख्या 418 पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment