Sahaswan news:-पड़ोसी युवक ने छोटी बहन को पड़ोसी युवती के घर भेज कर देखने को मंगाया मोबाइल मोबाइल से पर्सनल फोटो तथा पर्सनल डाटा किया चोरी पड़ोसी युवक युवती को डाटा वायरल करने की दे रहा है धमकी, कर रहा है शोषण पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संगीत धाराओं में मामला किया दर्ज

पड़ोसी युवक ने छोटी बहन को पड़ोसी युवती के घर भेज कर देखने को मंगाया मोबाइल मोबाइल से पर्सनल फोटो तथा पर्सनल डाटा किया चोरी पड़ोसी युवक युवती को डाटा …

Read more

पड़ोसी युवक ने छोटी बहन को पड़ोसी युवती के घर भेज कर देखने को मंगाया मोबाइल

मोबाइल से पर्सनल फोटो तथा पर्सनल डाटा किया चोरी

पड़ोसी युवक युवती को डाटा वायरल करने की दे रहा है धमकी, कर रहा है शोषण

पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संगीत धाराओं में मामला किया दर्ज

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) बदायूं मेरठ राजमार्ग सीमा पर स्थित थाना मुजरिया क्षेत्र निवासी एक पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर के सामने का रहने वाला आवारा किस्म का युवक उज्ज्वल सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना ने पड़ोसी होने का फायदा उठाते हुए अपनी छोटी बहन को भेज कर मेरी पुत्री का मोबाइल कॉल करने के उद्देश्य से मंगवा लिया मेरी पुत्री ने उसको मोबाइल दे दिया उपरोक्त उज्जवल ने मेरी पुत्री के मोबाइल में पड़े हुए पर्सनल फोटो और डाटा चोरी कर अपने मोबाइल में ले लिए तथा मोबाइल मेरी पुत्री का वापस कर दिया कुछ दिन के उपरांत उपरोक्त उज्ज्वल सक्सेना मेरी पुत्री को फोटो एडिटिंग करके शोषण करने लगा तथा उसे परेशान करने लगा साथ ही उसने कहना न मानने पर फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा जिससे मेरी पुत्री भयभीत हो गई उसने मामले की जानकारी परिजनों को को देकर अपनी पीड़ा को बताया पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि पड़ोसी उज्ज्वल सक्सेना अपने घर के सामने डैक पर अश्लील गाने तेज आवाज में बजाता है तथा परिजनों को परेशान करता है पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी उज्ज्वल सक्सेना के विरुद्ध अपराध संख्या 190 धारा 318 (4)351(2) मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *