Sahaswan news :-बुआ की भूमि की पैमाइश कराने के लिए कर रहे थे इंतजार मौके पर पहुंचे भूमाफियाओं ने मारपीट कर खदेड़ा, एक गंभीर रूप से जख्मी, तीन आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज ,

बुआ की भूमि की पैमाइश कराने के लिए कर रहे थे इंतजार मौके पर पहुंचे भूमाफियाओं ने मारपीट कर खदेड़ा, एक गंभीर रूप से जख्मी,…

बुआ की भूमि की पैमाइश कराने के लिए कर रहे थे इंतजार

मौके पर पहुंचे भूमाफियाओं ने मारपीट कर खदेड़ा, एक गंभीर रूप से जख्मी,

तीन आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज , पुलिस जांच में जुटी

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) मामला थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम सदरपुर मकनपुर क्षेत्र का है जहां उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को एक वृद्ध महिला किसान द्वारा भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाए जाने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी राजस्व टीम को तत्काल भूमि नापकर कब्जेदार को कब्ज कराई जाने की निर्देश दिए जिस पर राजस्व टीम ने वृद्ध महिला किसान के भतीजे राजकुमार पुत्र लालाराम निवासी ख्याली की मढैया को तत्काल खेत पर पहुंचने की निर्देश दिए जिस पर वृद्ध महिला किसान का भतीजा परिवार सहित खेत पर पहुंच गया जहां पहले से मौजूद भू माफिया भूमि पर कब्जा करने वाले लालू, हुकम सिंह पुत्रगण रामस्वरूप हेतराम ,दानवीर पुत्र गण हरि सिंह ने ने राजकुमार तथा उसके पिता लालाराम अन्य लोगों पर प्राण घातक हमला करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें लालाराम की हालत गंभीर बनी हुई है चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों को देखकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115 ,352 ,351 में मामला दर्ज कर गंभीर रूप से घायल लालाराम को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *