fbpx

Sahaswan news :- संघटक राजकीय महाविद्यालय में जि.स्वा.समि. बदायूं द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

संघटक राजकीय महाविद्यालय में जि.स्वा.समि. बदायूं द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में

प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

सहसवान (बदायूं) : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में जिला स्वास्थ्य समिति बदायूं द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने करते हुए कहा कि यदि कोई भी दुर्व्यसन छोड़ना है तो हमें स्वयं पर नियंत्रण रखना होगा साथ ही अपने आस पड़ोसियों को भी समझाने का प्रयास करना होगा। कार्यक्रम संयोजिका डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अपनी कविता के माध्यम से कहा – “आओ नशे का नशा उतार दें,चलो फिर ज़िन्दगी संवार दें।नशे की लत छुड़ा कर दोस्तों, जागरुकता का एहसास दें।”

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त त्यागी के निर्देशन में चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमंत माहेश्वरी एवं अब्दुल हकीम ने धूम्रपान से होने वाली हानियां व बीमारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि धूम्रपान हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डालते हैं जिससे अनेकानेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। छात्र छात्राओं ने जोश के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए व सभी को इससे होने वाली हानियां बतायीं।

धूम्रपान से परहेज व आसपास से इसे रोकने के लिए शपथ ग्रहण करायी गयी व दीवारों पर पोस्टर व स्लोगन चिपकाये गये। प्रतियोगिता में छात्रों में अरविंद यादव (बी. एस सी 3 सेमेस्टर)मुस्कान (एम .एस सी), रिमझिम, पिंकी कुशवाह,गुलिस्तां,जावेअली , शेर मुहम्मद ,शाहवाज खांन आदि ने हिस्सा लिया।

अनुराधा शर्मा (एम. एस सी जूलाजी) ने प्रथम स्थान

पिकी कुशवाह,(बी. ए प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान

शहवाज खान (बी. एस सी प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्र- छात्राओं को प्रमाणपत्र व शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

छात्रा पिंकी कुशवाह ने विचार रखते हुए कहा नशा हमारे जीवन व परिवार के लिए घातक है।

छात्रा शहवाज अली ने बताया कि नशे की लत को छुड़वाने के लिए मुंह में इलायची व लौंग आदि को डाला जा सकता है जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है। अनुराधा शर्मा ने कहा -“बीड़ी पीकर खांस रहे हैं, मौत के आगे नाच रहे हैं।”जावे अली ने कहा हम तम्बाकू की जगह फल व मेवा खायें तो मुस्कान ने कहा ज़िन्दगी चुनें तम्बाकू नहीं।

Leave a Comment