Sahaswan news : नलकूप पर सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से युवक की मौत 

नलकूप पर सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम, पिता ने मृतक के शब का चिकित्सीय परीक्षण…

नलकूप पर सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से युवक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम, पिता ने मृतक के शब का चिकित्सीय परीक्षण कराने हेतु पुलिस को दी तहरीर

 

 

सहसवान( बदायूं) थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर में नलकूप पर अमलेश पुत्र पोशाकी लाल आयु 25 वर्ष सोने गया था जहां रात में किसी सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में अमलेश के करंट लगने से अमलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

मृतक के पिता ने मृतक अमलेश के शव का चिकित्सीय परीक्षण कराने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में पोशाकी लाल पुत्र रामफल ने बताया है कि मेरा पुत्र अमलेश आयु लगभग 25 वर्ष नलकूप पर सो रहा था अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शव घर पर रखा है पोस्टमार्टम कराया जाए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक अमलेश के शव को शील करके चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *