Sahaswan news:-टेंपो पलटने से एक केटर की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल

टेंपो पलटने से एक केटर की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल टेंपो चालक मौके से हुआ फरार तीनों को एंबुलेंस से लाया…

टेंपो पलटने से एक केटर की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल
टेंपो चालक मौके से हुआ फरार
तीनों को एंबुलेंस से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) जन्मदिन का टेंपो में बैठकर खाना बनाने जा रहे एक केटर की सहसवान कछला मार्ग पर तीर्थ स्थल सरसोता के निकट गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके साथ के दो कारीगर मामूली रूप से घायल हो गए टेंपो चालक घटना के तत्काल बाद मौके से फरार हो गया मामले की जानकारी एंबुलेंस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार वास्ते लेकर पहुंची जहां चिकित्सक ने नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी जोगिंदर पुत्र भगवान सिंह 36 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी सोनू ,राजेंद्र पुत्रगण रामलाल को मामूली रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार देते हुए घर जाने की इजाजत दे दी मामले की जानकारी परिजनों को जैसे ही मिली परिवार में कोहराम छा गया रोते बिलखते परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां मृतक जोगिंदर को देखकर दहाणे मार कर रोने लगे । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक जोगिंदर के शव को सील करके पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *