Sahaswan news : पूर्व प्रधान वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता के जन्मदिवस पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

पूर्व प्रधान वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता के जन्मदिवस पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान (सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी…

पूर्व प्रधान वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता के जन्मदिवस पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान: दहगवां नगर पंचायत के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता के जन्मदिवस पर स्वेच्छा से पहुंचे जिला अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा उनके शुभचिंतकों ने रक्तदान किया , एवं वृद्धाश्रम में सभी वृद्ध लोगों को जलपान कराया , तथा पशुशालाओं में दो सो गाय को चारा एवं चोकर की व्यवस्था कराई।

गौरतलब है पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के बड़े एवं विश्वजीत गुप्ता के बड़े भाई दहगवां के पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया , तथा कछला घाट गंगा पर स्थित नवजीवन वृद्ध आश्रम पहुंचकर आश्रम में रह सभी वृद्ध जनों को खाना एवं भेंटअर्पित की,

तथा बदायूं में आशीषा फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रही रसोई मैं पहुंचकर एक दिन की रसोई का पूरा खर्चा स्वयं व्यय करने की घोषणा करते हुए उसका भुगतान रसोई प्रबंधक को दे कर जमा कराया तथा बेसहारा असहाय लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा । गौशाला प्रबंधक से कहा जब भी कभी पशुओं के चारा दाना आदि की जरूरत पड़े तो फोन करके बता देना में चारे की व्यवस्था करूंगा।

इस अवसर पर विश्वजीत गप्ता, अंकित मौर्य, शरद भारद्वाज, माधव गुप्ता, ललतेश शाक्य, दर्शन कश्यप, पिंटू, मोहम्मद उमर सैफी राधे राधेश्याम दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *