Sahaswan News :जुगाड़ रिक्शा से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल उपचार के दौरान हुई मौत

सहसवान से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट Sahaswan News : सहसवान थाना कोतवाली में थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जतकी…

Sahaswan News

सहसवान से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट

Sahaswan News : सहसवान थाना कोतवाली में थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जतकी निवासी एक विधवा ने 4 मई वर्ष 2023 को जुगाड़ रिक्शा चालक द्वारा बाइक पर सवार पति को टक्कर मार देने से उपचार के दौरान हुई मौत की रिपोर्ट थाना कोतवाली सहसवान में जुगाड़ रिक्शा चालक के विरुद्ध नामजद दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

 

 

 

 

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जतकी निवासी नीरज पत्नी देवराज ने पुलिस को बताया कि उसके पति अपनी बहन रामवती के साथ होंडा शाइन मोटरसाइकिल संख्या u p 24 बी 5191 से 4 मई वर्ष 2023 को घर से सहसवान सहसवान बबराला मार्ग से आ रहे थे की ग्राम मचोना की मढैया के पास गलत दिशा से आ रहे जुगाड़ ई रिक्शा चालक जिस पर लोहे के गाटर आदि सामान रखा हुआ था ने जबरदस्त मेरे पति की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जुगाड़ ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया उपचार वास्ते मेरे पति को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा था उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई l

 

 

 

 

 

विधवा नीरज ने जुगाड़ ई रिक्शा चालक की लापरवाही से पति देवराज की हुई मौत को जिम्मेदार मानते हुए जुगाड़ ई रिक्शा चालक वासिद अली पुत्र बुनियाद अली निवासी खैरपुर खैराती थाना कोतवाली सहसवान के विरुद्ध धारा 279, 427,304ए मैं नामजद दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपी बासिद अली की तलाश प्रारंभ कर दी है l

 

https://samarindialive.in/oneplus-nord-n30-se-5g-s

 

Sahaswan News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *