{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
Sahaswan जनपद मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री जिला अधिकारी की अध्यक्षता में नवनियुक्त लेखपालों को जनपद में तहसील क्षेत्र आवंटित करने के उपरांत उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए
Sahaswan तहसील के लिए भेजे गए नवनियुक्त 15 लेखपालों में 10 लेखपालों ने अपनी नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए
जबकि पांच नव नियुक्त लेखपालों के उपस्थित न रहने पर प्रशासन द्वारा उनके स्थाई पते पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किए गए हैं तहसीलदार ने नवनियुक्त लेखपालों को उप जिला अधिकारी के अनुमोदन के उपरांत कार्य क्षेत्र का भी आवंटन कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बदायूं जिला प्रशासन द्वारा शासन से लेखपालों की हुई सीधी नियुक्ति के उपरांत जनपद बदायूं को 118 शासन ने नियुक्ति प्रदान की थी
जिसमें Sahaswan तहसील के लिए 15 लेखपाल को नियुक्ति पत्र देकर तैनाती प्रदान की गई थीः
सहसवान तहसील में भेजे गए लेखपाल अरविंद कुमार सिंह, विनय बाबू पुत्र तेजपाल ,हिमांशु सागर पुत्र ब्रह्मपाल ,पुष्पेंद्र कुमार पुत्र धर्मवीर, सुमित कुमार पुत्र हरि सिंह ,सुरजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, तनुज स्वामी पुत्र सुभाष चंद्र, ओमवीर सिंह पुत्र रनवीर सिंह, विक्रम सिंह पुत्र काले सिंह, नाजिम खान पुत्र यामीन खान , विकास यादव पुत्र कृष्ण पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, सौरभ सिंह पुत्र रामपाल दुहून, कपिल भाटी पुत्र सुखपाल,
फराज अहमद पुत्र एजाज अहमद को सहसवान तहसील क्षेत्र आवंटित करते हुए सहसवान तहसील में कार्यभार ग्रहण करने की निर्देश दिए हैं जिसमें जनपद मुख्यालय पर नवनियुक्त 10 लेखपालों ने अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए जबकि शेष पांच नवनियुक्त लेखपालों की अनुपस्थिति के कारण प्रशासन ने उनके नियुक्ति पत्र उनके आवासों पर पंजीकृत डाक से प्रेषित किए हैं।
तहसीलदार शर्मानानंद ने जानकारी देते हुए बताया की 10 लेखपालो ने अपने नियुक्ति पत्र तहसील कार्यालय में जमा कर दिए हैं तहसीलदार ने बताया की सभी नवनियुक्त लेखपालों को जिला जिला उप जिला अधिकारी के अनुमोदन के उपजिला अधिकारी के अनुमोदन के कार्य क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए।
तहसील सहसवान में लेखपालों के 65 कार्य क्षेत्र हैं वर्तमान में 34 लेखपाल तैनात हैं जिला प्रशासन द्वारा 15 नवनियुक्त लेखपाल सहसवान तहसील में तैनात की जाने से सहसवान तहसील में कार्यरत लेखपालों की कुल संख्या 49 हो गई जबकि अभी सोलह लेखपालों की और आवश्यकता है 16 क्षेत्र का कार्यभार 49 लेखपालों को संभालना होगा।
गौरतलब है वर्तमान में 34 लेखपाल तैनात होने के चलते कई लेखपालों पर कई कई क्षेत्रों का कार्य भार संभालना पड़ रहा था जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही थी जिला प्रशासन द्वारा 15 लेखपाल सहसवान तहसील में नियुक्त किए जाने से प्रभार वाले लेखपालों को कुछ राहत मिलेगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com