Sahaswan बदायूं मेरठ राजमार्ग सहसवान तहसील क्षेत्र सीमा के अंतर्गत दो स्विमिंग पूल अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं जिसके कारण उपरोक्त स्विमिंग पूलो में कभी भी बड़ा हादसा होने से इनका नहीं किया जा सकता जहां स्विमिंग पूल स्वामियों द्वारा सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपए राजस्व की हानि की पहुंचाई जा रही है
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
Sahaswan वही बिना मानक के बिना पंजीकरण के चल रहे स्विमिंग पूल में कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ज्ञात रहे बदायूं जनपद के थाना कोतवाली बिसौली के कस्बा बिसौली में अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल में एक 12 वर्षीय बालक के डूब जाने के कारण उसकी स्थिति दयनीय हो गई थी जिसे उपचार हेतु बरेली ली जाया गया चिकित्सकों के कड़े परिश्रम के कारण उपरोक्त बालक को बचाया जा सका।
घटना के बाद मामला जब समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उजागर हुआ तब प्रशासन की नींद खुली पीड़ित बालक के चाचा ने थाना कोतवाली बिसौली में स्विमिंग पूल संचालकों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।घटना के बाद जिला अधिकारी ने जनपद भर में चल रहे अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए
Sahaswan ऐसे स्विमिंग पलों को तत्काल बंद कराई जाने की निर्देश उप जिला अधिकारियों को दिए गए।
जनपद भर के कई उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में अलग-अलग चल रहे अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूलों को छापामारी करके बंद करा दिया तथा स्वामियों को चेतावनी दी कि बिना मानक के अगर कोई भी स्विमिंग पूल संचालित होते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके कारण स्विमिंग पूल स्वामियों में हड़कंप मच गया।
Sahaswan तहसील क्षेत्र में बदायूं मेरठ राजमार्ग पर एक नगर सीमा क्षेत्र में तो दूसरा देहगवा नगर पंचायत सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बिना मानक के बिना पंजीकरण के दो स्विमिंग पूल स्वामियों द्वारा अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है उपरोक्त लोगों द्वारा स्विमिंग पूल संचालित की जाने से जहां प्रतिदिन हजारों रूपए राजस्व की हानि हो रही है
वहीं बिना किसी प्रशिक्षित तैराक तथा नियमों के स्विमिंग पूल संचालित होने से कभी भी बड़े हादसा होने की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
बताया जाता है कि ऐसा नहीं कि उपरोक्त मार्ग से सहसवान तहसील क्षेत्र के अधिकारियों का आवागमन ना होता हो परंतु उनके द्वारा अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूलों को नजर अंदाज किए जाने की चर्चाएं नगर एवं देहात क्षेत्र में आम हो गई है।
जनपद में जब अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल प्रशासन द्वारा बंद कर दिए गए तो सहसवान तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से बिना मानक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे स्विमिंग पूलों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अभयदान क्यों दिया जा रहा है यह प्रश्न क्षेत्र की जनता मैं चर्चा का विषय बना हुआ है।
उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह से इस बाबत उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com